डॉ ,देवी प्रसाद नामदेव की पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर : डॉ.श्याम

डॉ ,देवी प्रसाद नामदेव की पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर : डॉ.श्याम 


मंडला /डॉ .श्याम नामदेव एवं हमारे पत्रकार ने हमें जारी प्रेस नोट पर बताया कि स्वर्गीय डॉ. देवी प्रसाद नामदेव जी की पुन्यरूमृति के अवसर पर आम जनों को चिकित्सा सुविधा एवं दवाई वितरण हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया !डॉक्टर ,श्याम नामदेव ने कहा कि स्वर्गीय डॉक्टर, देवी प्रसाद नामदेव जी के नाम पर दिनांक 2/10/ 2023 को दिन सोमवार सुबह 10:00 से रात्रि 8:00 तक कूल 602 मरीज का इलाज दिन भर में निशुल्क किया गया । डॉ देवी प्रसाद नामदेव जी के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र डॉ,श्याम नामदेव जी ने निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था अपने क्लीनिक पर ही किया और लगभग 602 मरीजों को निशुल्क सेवार्थ इलाज किया । साथ ही आगन्तुको को उत्तम प्रकार का भोजन भी कराया ।और साथी मरीजों को उचित दवा उपलब्ध कराई । डॉ. श्याम नामदेव ने कहा कि यह सेवा आज के दिन निशुल्क होती रहेगी । मरीजों के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा । ग्रामीण अंचलों से पहूंचे जन समुदाय ने उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की। और उन्होंने अपना इलाज एवं रूटिंग चेक कराया दवाई भी अर्जित की एवं परामर्श पर पर्चा भी लिया। डॉक्टर श्याम नामदेव से हुई चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमेशा हम निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रखते हैं !इस दौरान दिनभर की यह व्यवस्था रहती है तथा मरीजों के लिए चिकित्सा के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती है! यह नगर के लिए एक अच्छी उपलब्धि है! जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था से आम जनों का प्यार भरा आशीष प्राप्त होता है और इसी बहाने उनकी सेवा भी हमारे हाथों से होती है यह एक सौभाग्य का क्षण होता है और जो हमसे हो सके वह करने का प्रयास करते हैं ! और हमें लोगों का इसने और प्यार प्राप्त होता है जो हमारे लिए आशीर्वाद स्वरुप होता है।

Post a Comment

0 Comments